Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kawasaki W175 नए युवाओं के लिए लॉन्च हो चुकी है रेट्रो बाइक जाने कीमत फीचर्स

By Ashish

Published On:

Follow Us
Kawasaki W175

क्या आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो रेट्रो स्टाइल के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस दे अगर हां है, तो Kawasaki W175 आपके लिए बिल्कुल एक शानदार विकल बन सकती है भारतीय टू व्हीलर मार्केट में जब से यह बाइक लॉन्च हुई है तब से यह बाइक अपने क्लासिक डिजाइन और शक्तिशाली इंजन के साथ लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है, आज की इस पोस्ट के अंदर हम आपको इस बाइक के बारे में छोटी से बड़ी लेकर सभी जानकारी को देने वाले हैं|

इंजन और परफॉर्मेंस

Kawasaki W175 मैं आपको मिलता है 177cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जो 13 PS की पावर और 13 NM का डार्क जनरेट करता है इसी के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स आता है, जो आपको स्मूथ पावरफुल ट्रेडिंग का अनुभव देता है हाई परफार्मेंस के कारण यह बाइक आपको धाकड़ माइलेज भी देती है|

Kawasaki W175 डिजाइन

दोस्तों आपको बता दे कि यह बाइक केवल इंजन परफॉर्मेंस में नहीं बल्कि अपनी डिजाइन के लिए भी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है यह एक ऐसी बाइक है जिसे देखते ही मन में पुराने जमाने की बैकों की याद ताजा हो जाती है, गोल हेडलैंप क्रोम फिनिशिंग मिरर और क्लासिक एस्टीमेट क्लस्टर इसे एक वर्ल्ड क्लास रेट्रो बाइक में से एक बनती है|

माइलेज और मेंटेनेंस

Kawasaki W175 वर्तमान समय में इस बाइक का माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो कि इस सेगमेंट की सबसे अच्छी बाइक मानी जाती है इसके अलावा कावासाकी का सर्विस नेटवर्क भी अब भारत में धीरे-धीरे फैल रहा है जिससे मेंटेनेंस की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है स्पेयर पार्ट्स आपको उपलब्ध मिल जाएंगे ज्यादा बेहतर है|

Kawasaki W175 सेफ्टी

Kawasaki W175
Kawasaki W175

इस बाइक के अंदर भी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है फ्रंट में टेलिस्कोप की और रियल में डुअल साथ दिया गया है, जो खराब रास्तों पर बेहद स्मूथ रीडिंग का अनुभव देते हैं और सेफ्टी के मामले में इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस भरोसेमंद हो जाती है|

Kawasaki W175 की कीमत

दोस्तों को बता दे की वर्तमान समय 2025 में इस पर एक ऑफर भी चल रहा है, चुनिंदा डीलरशिप पर जहां पर आपको ₹5000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा और साथ में फ्री एसेसरीज भी ऑफर किया जा रहा है आपको बता दे कि इसकी एक शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपए है जबकि इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1.65 लाख रुपए तक के बीच आती है|

FAQ

क्या Kawasaki W175 लंबी दूरी के लिए सही है?

हां इसकी सेटिंग पोजीशन और इंजन परफॉर्मेंस इसे लॉन्ग राइट्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं|

क्या इसमें ABS दिया गया है?

नहीं अभी तक यह बाइक सिंगल चैनल ABS या CBS के साथ नहीं आता है|

इसका सर्विस खर्चा कितना आता है?

हर सर्विस पर 800 से ₹1200 तक का खर्चा आता है|

Conclusion

यह बाइक उन युवाओं और बाइक प्रेमियों के लिए है जो रेट्रो लुक चाहते हैं, लेकिन एक भरोसेमंद ब्रांड से समझता नहीं करना चाहते कावासाकी बिल्ड क्वालिटी रीडिंग एक्सपीरियंस और ब्रांड वैल्यू इसे एक प्रीमियम वेरिएंट की बाइक में से एक बनता है, अगर अभी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो Kawasaki W175 यह बाइक आपके लिए बिल्कुल है परफेक्ट साबित हो सकती है|

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट स्रोतों और अधिकारी वेबसाइटों की दी गई है, समय और स्थान के हिसाब से कीमत में बदलाव आ सकता है तो खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर इसकी पुष्टि अवश्य करें|

Leave a Comment